प्रशासन से नाराज मजदूर मुख्यमंत्री से मिलकर मांगेंगे मजदूरी, मामला बाँसकोट सीसी सड़क का
मामला पुराने सरिया से सीसी सड़क निर्माण व मजदूरी भुगतान नहीं होने का
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बडेराजपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बांसकोट में स्तरहीन सीसी सड़क निर्माण व मजदूरी भुगतान में अनियमितता के मामले की शिकायत के तकरीबन दो महीने बाद जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच दल में शामिल अधिकारियों ने आनन-फानन में मामले की जांच पूरी कर जांच प्रतिवेदन तैयार किया है, जांच प्रतिवेदन मार्क भी हो चुका है,जिसे जल्द ही संबंधित शाखा मे पुटप किया जाएगा।बताया जा रहा इससे पहले भी सड़क की कई बार जांच हो चुकी है, जांच में सामने आया था सड़क बनाने के दौरान पुराने सरिया का उपयोग किया गया था, जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई छोड़ मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया , जिसके बाद फिर से मामले की कलेक्टर जनदर्शन शिकायत हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित किया, गठित टीम ने मामले को लेकर जैसे ही निष्पक्ष जांच की शुरुआत भी किया था। उसी बीच अचानक जांच प्रभावित करने आए राजनैतिक दबाव का जांच पर असर पडा,एक अधिकारी ने दबी जुबान में स्वीकारा कि वे निष्पक्ष जांच कर रहे हैं लेकिन जांच के दौरान सड़क में संलिपत किसी को भी आरोपी नहीं बनाने के लिए दबाव बनाया गया है ।आखिरकार जांच टीम ने आनन-फानन में जांच पूरी कर ली है। जो जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपेगा। वहीं जांच व कार्यवाही में विलंब से नाराज ग्रामीणों की माने तो अब 6 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केशकाल विधानसभा के ग्राम बेड़मा में आगमन हो रहा है जहां ग्राम बांसकोट के ग्रामीण पहुंचकर शिकायत करेंगे ,किंतु ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्हें मंच तक पहुंचकर शिकायत रखने का मौका दिया भी जाएगा की नहीं।आखिरकार मामले की दस्तावेजी सबूत के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत के बाद भी राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कार्यवाही नहीं होने का दावा ग्रामीण कह रहे ,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने भी मामले को गंभीरता से उठाते हुए जांच की मांग की थी, इसके अलावा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक संतराम नेताम के निवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है ,इसके बाद भी कार्यवाही में विलम्ब से ग्रामीणों में नाराजगी है।
पवन साहू, जांच अधिकारी जिला पंचायत
सडक की जांच पूरी हो चुकी है, जांच प्रतिवेदन मार्क भी हो चुका है ।जल्द ही संबंधित शाखा में पुटप करेंगे।