छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम अंतर्गत शिविरों का हुआ आयोजन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह के आदेशानुसार एवं डीपीएम भावना महलवार के निर्देशानुसार जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम एनएलईपी नोडल अधिकारी डॉ0 दिव्या तिवारी, जिला कुष्ठ सलाहकार इमरान खान के मार्गदर्शन में पीओडी शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत 06 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी एवं 07 जून सामुदायिक केन्द्र विश्रामपुरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में पीओडी शिविर आयोजित किया गया है। इन सभी शिविरों में सीएचसी माकड़ी में 09 मरीज मिले जिसमें 02 नए मरीज शामिल हैं। सीएचसी विश्रामपुरी में 15 मरीज पाये गये। जिसमें 01 नवीन मरीज एवं सीएचसी केशकाल में 07 मरीजों को नोडल अधिकारी डॉ0 दिव्या तिवारी एवं एनएमए लोकेश सोनी के द्वारा दवाई का वितरण, उसका नियमित सेवन की जानकारी, लेप्रोसी किट वितरण, जल-तेल उपचार सामग्री का वितरण करते हुए कुष्ठ के सम्बन्ध में जानकारियों से अवगत कराते हुए उन्हें अपने परिवारजनों एवं ग्रामीणजनों को जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के फिज़िओथेरेपिस्ट डॉ0 पदमनाथ बघेल के द्वारा फिज़िओथेरेपी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपचार करते हुए नियमित व्यायाम करने की सलाह दी गई ताकि शारीरिक विकृति से मरीजों को बचाया जा सके एवं शारीरिक गतिविधियां यथावत रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *