बकावंड में स्वास्थ्य पंचायत जन सम्मेलन एवं जनसंवाद कार्यक्रम में मितानिन बहनों का किया अभिवादन लखेश्वर बघेल ने
बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
स्वस्थ पंचायत जन सम्मेलन जन संवाद मितानिन कार्यक्रम ब्लाक स्तरीय के ब्लाक मुख्यालय के बकावंड सद्भावना भवन में हुआ मुख्य अतिथि बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल रहे कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया । श्री बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री छ. ग.शासन के करकमलो से मितानिन श्रीमती लुदरी बेसरा ग्राम पंचायत जैबेल विकासखंड बकावंड जिला बस्तर को राज्य के 70 हजार मितानिनों में से उत्कृष्ट कार्य हेतु विशेष समान दिया गया जिसका छायाचित्र माननीय विधायक श्री लखेश्वर बघेल द्वारा लुदरी बेसरा जी को दिया गया। श्री बघेल ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रो के मितानिन बहनों के लिए स्वास्थ्य सम्मेलन जनसंवाद कार्यक्रम समस्त ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के द्वारा जिसमें जनता और जनप्रतिनिधि के मध्य कड़ी में जनसंवाद के लिए बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल मुख्यरुप से शामिल होकर अनेक शिकायतो का निराकरण करते हुए मितानिन बहनों की समस्याओं से अवगत हुए । सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्ग, निराश्रित, विधवा, दिव्यांग तथा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि को 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपया कर दिया है । श्री बघेल ने बहनों के प्रति कहा की मुझे खुशी और संतोष है कि पिछले तीन वर्षों के दौरान हमारी सरकार ने महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाए हमने अपनी विरासत और विकास योजनाओं के बारे में जो कहा था, वह हमने किया है। गांव केंद्रित अर्थव्यवस्था की स्थापना के लिए हमने कई कदम उठाए हैं और अब छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को देश में पहचान मिली है। बस्तर विधायक श्री बघेल ने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हर गतिविधियों में आपकी उपस्थिति शत-प्रतिशत होती है आपके द्वारा निरंतर नि:स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान किया जा रहा है आप जनसामान्य का परिवार के सदस्य की तरह सेवा करते है और लोगों का विश्वास भी आप पर है इसी तरह कार्य करते रहे और आगे बढ़ते रहेआपके द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य किया जाता है आप योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सशक्त माध्यम बनते है गांव, वार्ड, मोहल्ला कही भी परेशानी हो सबसे पहले आप को याद करते है आप स्वास्थ्य के अलावा शासन की सभी योजनाओं के कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा कर रही है उन्होंने मितानिनों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए बेहतर कार्य कर रही है। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखदेई बघेल, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, कृषि मंडल सदस्य जानकी राम सेठिया, मानसिंह क़वासी, मधु निषाद,हेमराज बघेल,निर्मला कश्यप,बद्रीनाथ जोशी, राजेश कुमार, पूरन कश्यप,लवीना जांगड़े, एवं समस्त कार्यकर्तागण व मितानिन बहनें उपस्थित रहे।