कोण्डागांव। पत्रिका लुक
हीरापुर साप्ताहिक बाजार से दिनदहाड़े दो लाख रुपये चोरी के आरोपितो महेंद्र फूल , उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम चिराबेड़ा, थाना कोसागुमुडा, जिला नवरंगपुर, ओडिशा, गजिंद्र हरिजन , उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जामदारा, थाना रायघर, जिला नवरंगपुर, ओडिशा को पुलिश ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा। तथा उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG05AN8110, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक OD 24 G2017, दो नग मोबाइल फोन,27000 रुपए नकदी रकम बरामद किया। पीडित नैयरे आजम जिलानी उर्फ दुलारे भाई उम्र 68 वर्ष, निवासी केशकाल ने थाना माकड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साप्ताहिक बाजार हीरापुर में थोक व चिल्हर मुर्गा, मुर्गी खरीदी का दुकान लगाया था। लोकल ग्रामीणो से मुर्गा खरीदने 2 लाख रुपए रखा था तभी मुर्गा खरीदी के दौरान अज्ञात चोर उसके पैसे से भरे बैग को चोरी कर भाग गया है कि रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 379 भादवी. पंजीबद्ध कर विवेचना में में लिया गया। विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने हीरापुर साप्ताहिक बाजार जाकर हीरापुर, माकड़ी, अनंतपुर, एर्ला, बासकोट एवं उड़ीसा के सरहदी जिलों में लगे तकरीबन डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे से मिले इनपुट, और पीड़ित के बयान एवं मुखबिर द्वारा अज्ञात चोरों का उड़ीसा में होने की सूचना मिली,कोंडागांव पुलिस की गठित पुलिस टीम ओडिशा के अलग अलग जिलों में रवाना की गई एवं आरोपित महेंद्र फूल उम्र 22 वर्ष, एवं गजेंद्र हरिजन उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने घटना दिनांक को अपने अन्य साथियों के साथ हीरापुर बाजार में 68 वर्षीय बुजुर्ग के पास से चोरी की घटना को अंजाम देकर बैग सहित ₹2 लाख चोरी करना स्वीकार किए। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 नग मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। साथ ही चोरी हुए रकम में से ₹27000 बरामद किया गया। दोनों आरोपितो को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।