जनभागीदारी पखवाड़ा सेमिनार का आयोजन
बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
राज्य एवं जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुक्रम में जी 20 वर्क एजुकेशन ग्रुप में चर्चा एवं प्रस्तुतिकरण हेतु एफएलएन केंद्रित जनभागीदारी पखवाड़ा आयोजित करने संबंधी प्राप्त दिशा निर्देश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संकुल स्तरीय सेमिनार का आयोजन संकुल केन्द्र कुड़कानार में किया गया, जिसमें खण्ड स्रोत समन्वयक बस्तर राजेन्द्र सिंह ठाकुर, संकुल प्राचार्य सईदा खान के मार्गदर्शन में सेमिनार का आयोजन किया गया। सभी संस्थाओं के प्रधान अध्यापक संकुल समन्वयक अजम्बर कोर्राम तथा संकुल से चयनित शिक्षकों एवं युवोदय के कार्यकर्ता की सहभागिता रही।
इसके अंतर्गत सर्व प्रथम खंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा जनभागीदारी पखवाड़ा संबंधी दिशा-निर्देश के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालकर निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश के दिशा निर्देश के अनुसार शालाओं को वितरण तथा 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से सभी बच्चों को वितरण सुनिश्चित करने तथा पोर्टल में शाला स्तरीय एंट्री समय पर पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात संकुल प्राचार्य सईदा खान द्वारा जनभागीदारी पखवाड़ा संबंधी राज्य से प्राप्त दिशा- निर्देशों पर बिंदुवार चर्चा कर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए गए। इसके अंतर्गत जी -20 क्या है, इसके उद्देश्य क्या हैं, इसके लोगों व थीम के बारे में विस्तार से जानकारी देकर पुणे, महाराष्ट्र में होने वाले जी 20 सम्मेलन में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एफएलएन केंद्रित प्रस्तुति व चर्चा के लिए अपेक्षित सामग्री तथा इससे पूर्व 15 जून से पहले तक आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों- नवाचारों के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर सभी शालाओं को अवगत कराकर सतत मार्गदर्शन कर सभी शालाओं में आयोजन कराने की अपेक्षा की गयी।
प्रदेश में एफएलएन के लक्ष्य हासिल करने हेतु पूर्व से समुदाय के सहयोग से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों अंगना मा शिक्षा, सुघ्घर पढ़वईया, छलांग कार्यक्रम, मुस्कान पुस्तकालय, कहानी उत्सव आदि के संबंध में चर्चा कर नवीन शिक्षा सत्र में इसके बेहतर क्रियान्वयन की अपेक्षा की गयी तथा प्रतिदिन कुछ अच्छी क्वालिटी के लघु वीडियो, फोटोग्राफ्स, अख़बार कतरन उपलब्ध कराने को भी कहा गया। अंत में सभी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का उपयोग कर दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम संचालित कर बेहतर कार्यों को आवश्यक प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई संकुल समन्वयक द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ सेमिनार का समापन किया गया।
सेमिनार में सभी संस्थाओं के प्रधान अध्यापक धीरेन्द्र यादव, श्री शंकर राम कश्यप, मिथिलेश ठाकुर, श्रीमती दीपिका साहू, श्रीमती संतोषी बघेल, की भूमिका सराहनीय रही।