छत्तीसगढ़

भाजपा का जनसंपर्क महाअभियान व व्यापारी संवाद और सम्मेलन का आयोजन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत जिला भाजपा द्वारा शनिवार को ऑक्शन हॉल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में जहां केंद्र की मोदी सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देने के साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर भी जमकर प्रहार किया गया।
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने कहा कि आज हमारा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो राष्ट्र के इस मुकाम पर पहुंचने में व्यापारी वर्ग का अहम सहयोग रहा है। व्यापारी समाज देश की रीढ़ हैं। मोदी सरकार व्यापारियों के साथ ही राष्ट्र की उन्नति को लेकर काम कर रही है। जमीनी हकीकत से रूबरू होने और व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का हल निकालने के लिए ही पार्टी यह सम्मेलन कर रही है।
व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने व्यापारीगणों का तिलक व श्रीफल से सम्मान किया। तदुपरांत व्यापारी बंधुओं से वन टू वन चर्चाकर उनकी समस्या जानने के साथ उन्होंने आश्वस्त किया कि पार्टी उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भरसक प्रयास करेगी।
उपस्थित व्यापारीगणों और संघ प्रमुखों ने कहा कि व्यापारी हमेशा से प्रशासन का साथ देते आए हैं, चाहे वो कोरोनाकाल हो अथवा कोई अन्य विपत्तिकाल किंतु व्यापारी हित की जब भी बात आती है, तो विरले ही कभी उन्हें मंच प्रदान हो पाता है। भाजपा द्वारा यह मंच प्रदान करने हेतु व्यापारियों ने साधुवाद देते हुए अपनी बातें रखते हुए बताया कि प्रदेश में अफसरशाही और लालफीताशाही हावी नजर आती है, जिससे अधिकारी सुनते नहीं अथवा जरूरी फाइलें टेबल पर अटकी रह जाती है। समय-समय पर विभिन्न स्वरूप में प्रशासनिक दबाव महसूस होता है। प्रशासन को चाहिए की व्यापारी हितों का भी ध्यान रखें। इसके अलावा अन्य प्रमुख समस्याओं में ऐसे उद्योगों को चिन्हित करना जो उद्योग विभाग द्वारा आबंटित जमीन पर वर्षों से काबिज हैं, किंतु संचालन न कर पाने और बेजा कब्जा के फलस्वरूप वास्तविक उद्यमी व बेरोजगार जमीन से वंचित हैं। फायर ब्रिगेड सुविधा को अपग्रेड करना, जिससे अनहोनी की स्थिति निर्मित होने व जानमाल का नुकसान होने से पहले ही काबू किया जा सके, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना, जिससे आवागमन बाधित न हो और व्यापार में बढ़ोतरी हो, कानून व्यवस्था में सुधार जिससे व्यापारी खुद को व अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हो सके, विद्युत कटौती में कमी लाना, पॉलीथिन जो मान्य नहीं है, उसकी बिक्री के साथ ही उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना, नगर पालिका व जीवनदीप समिति के व्यावसायिक परिसरों सहित बाजार स्थल में सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा साफ सफाई सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *