नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोण्डागव । पत्रिका लुक
नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना पुंगारपाल पुलिस को सफलता मिली है।
मामले की प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी ने उसकी पुत्री नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने की अंदेषा में थाना पुंगारपाल में सुचना दिया, जिसपर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के महाराष्ट्र गढ़चिरौली में होना पता चला। उक्त प्रकरण के गंभीरता एवं संवेदनषीलता को ध्यान में रखते हुए येदुवल्ली अक्षय कुमार एस.पी.कोण्डागांव के निर्देषन, दौलतराम पोर्ते एडि.एस.पी.कोण्डागांव एवं शोभराज अग्रवाल एडि.एस.पी.(आॅप्स) के मार्गदर्षन में तथा एस.डी.ओ.पी.सतीष भार्गव (आॅप्स) के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित कर पीड़िता एवं आरोपी के पता तलाष में महाराष्ट्र रवाना किया गया। बाद पता तलाष में आरोपी के द्वारा पीड़िता को ब्रम्हपुरी महाराष्ट्र में किराए के मकान में रखकर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता रहा। गठित टीम द्वारा मौके पर दबिष देकर आरोपी प्रकाष पिता परितोष मण्डल 29 वर्ष निवासी पुष्पनगर (अ) थाना केसोरी जिला गोंदिया महाराष्ट्र को हिरासत में लिया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर 17 जून 2023 गिरफ्तार कर धारा 363, 366, 376 (2) (ढ) भादंवि 06 पाक्सो एक्ट में माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेष किया गया, जहाॅ से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पुंगारपाल से निरीक्षक रामजी तारमे थाना प्रभारी पुंगारपाल, सउनि. बोड़कू राम नेताम, आरक्षक 384 दानेन्द्र यादव एवं उनि.नमिता टेकाम थाना कोण्डगांव व आरक्षक 657 मनोज कुमार पोयाम सायबर सेल कोण्डागांव, म.प्र.आर. 24 सुगंतिन उसेण्डी, म.आर. 862 राजेष्वरी नेताम रक्षित केन्द्र कोण्डागांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।