सवास्थ्य कर्मचारी संघ 4 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के तैयारी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादा को पूरा नहीं करने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों के विभिन्न विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 4 जुलाई 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार, राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग के संविदा, दैनिक वेतन भोगी, जीवन दीप समिती, डी.एम.एफ. और आउट सौर्सिंग से कार्य करने वाले अनियमित कर्मचारियों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र अनुरूप उन्हें नियमित करने, स्वास्थ्य कर्मियों को 13 माह का वेतन, अस्पताल OPD को केवल एक पाली में खोलने सहित अपनी 24 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति के लिए 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आन्दोलन की घोषणा की गयी है। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य मंत्री, सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा को सूचना दे दी गयी है l पी. डी.विश्वकर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आन्दोलन की शासन प्रशासन को प्रेषित सूचना के साथ ही राज्य के समस्त ब्लॉग, जिलों के समस्त संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मचारी 4 जुलाई के अनिश्चितकालीन आन्दोलन की सुचना अपने अपने अधिकारी को सौंप रहे हैं l इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है l इस प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के स्थानीय कार्यालय में बैठक आयोजित हो चुंकी है। बैठक में आन्दोलन की तैयारी की समीक्षा में सदस्यों ने अवगत कराया आन्दोलन के लिए राज्य में सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के लगभग 45 हजार कर्मचारियों ने 4 जुलाई से हो रहे अनिश्चित कालीन आन्दोलन में शामिल होने की सूचना अपने अपने कार्यालय में प्रस्तुत कर दी है l बैठक में निर्णय लिया गया है कि शेष कर्मचारियों के सूचना पत्र शीघ्र ही अपने कार्यालय में देने के लिए समस्त ब्लॉक,जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है और आन्दोलन प्रत्येक जिला मुख्यालय में आन्दोलन की तैयारी में तेजी लाने के लिएश अपने अपने स्वास्थ्य संस्था में होर्डिंग लगाकर आम जन को बताया जायेगा कि शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण हड़ताल में जाने को बाध्य हो गए हैं, जिलासंयोजक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आन्दोलन के विषय में बताया गया हैं।
उक्त जानकारी पी.डी.विश्वकर्मा जिलासंयोजक अधिकारी कर्मचारी महासंघ / वरिष्ठमेडिकल लेब टेकलांजिस्ट प्रकोष्ठ छ. ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कोंडागांव ने दी।