आदिवासी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के आरोपी पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत हो कार्रवाई – पंनकू नेताम,
कोंडागांव । पत्रिका लुक
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष कोंडागांव पनकू राम नेताम ने विज्ञप्ति जारी कर कहा आदिवासी समाज की महिला के साथ गैर आदिवासी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ के मामले पर पुलिस द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करना न्यायोचित नहीं, आरोपी युवक के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओ के तहत कार्यवाही होनी चाहिए, एट्रोसिटी एक्ट नहीं होने की दशा में सर्व आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग करेगा।पति के घर से बाहर काम के सिलसिले में जाने के कारण गोबरहीन निवासी पीड़िता अपने तीन बेटियों के साथ घर पर अकेली थी, घर में अकेली देखकर शनिवार की शाम को राजू राठी नामक केशकाल निवासी युवक घर में पहुंचा और पीडिता के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया, पति के घर आने पर पीड़िता ने सारी सच्चाई बता दी, घटना उजागर न करने आरोपी परिवार पर दबाव बनाने लगा, पीड़िता के परिजन व ग्रामीण दूसरे दिन केशकाल पहुंच मामले की पुलिस में शिकायत कर दी, केशकाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महज छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही, पुलिस द्वारा दर्ज एफ आई आर की प्रति सामने आने के बाद पता चला आदिवासी समाज की महिला से छेड़छाड़ करने वाले गैर आदिवासी युवक के खिलाफ पुलिस महज छेड़छाड़ की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर रही, जबकि सर्व आदिवासी समाज की मांग है आरोपित व्यक्ति पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही हो नहीं होने की दशा में सर्व आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग करेगा।