महिला से छेड़छाड़ के मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत आरोपी पर हो कार्यवाही – सर्व आदिवासी समाज
कोंडागांव। पत्रिका लुक
सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक केशकाल का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को ग्राम गोबरहीन निवासी छेड़छाड़ पीड़िता के घर पहुंचा और पीड़िता को सांत्वना देते समाज की ओर से पर संभव मदद का आश्वासन दिया,उत्तम सलाम संरक्षक सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ब्लाक केशकाल ,संजय मरकाम अध्यक्ष गो.स.स.स. युवा प्रभाग ब्लाक केशकाल ने कहा हमारे समाज की एक बहन के साथ केशकाल निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देना शर्मनाक है।पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने महज छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है, सर्व आदिवासी समाज की मांग है छेड़छाड़ के आरोपी पर अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई हो, आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही नहीं होने की दशा में समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रकाश शोरी उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ब्लाक केशकाल,सितेश कुंजाम , रमेश मंडावी ,सत्या मंडावी सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे ।