छत्तीसगढ़

कोंडागांव विधान सभा महिला कांग्रेस ने किया पुतला दहन, नरेंद्र मोदी का
ना डरे थे, ना डरेंगे – राज मरकाम


कोण्डागांव । पत्रिका लुक

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी के मोदी सरनेम पर कर्नाटका में दिए भाषण को गलत बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर न्यायपालिका का दुरूपयोग करते हुए राहुल गाँधी की याचिका को खारिज करते हुए गुजरात हाई कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा है, इस फैसले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पे कोंडागांव विधान सभा महिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन कोंडागांव से बस स्टैंड तक रैली निकालकर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष राज मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि चूंकि राहुल गांधी जी जनता की आवाज सदन से लेकर सड़क तक उठा रहे हैं, जिस प्रकार से उन्होंने सदन में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अडानी ग्रुप के साथ मिलकर देश को लूटने के काम से पर्दाफाश किया है, उनकी संलिप्तता को उजागर किया है, उससे नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और सदन में अपनी पोल खुलता देख और अडानी के माध्यम से अपने किए भ्रश्टाचार के उजागर होने से डरकर येनकेन प्रकारेण, लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर न्यायपालिका को दबाकर राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म करने का प्रयास किया है, लेकिन न राहुल गांधी और न कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता इससे डरा है, ना डरने वाला है। आने वाले चुनाव में जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सबक जरूर सिखाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में कोंडागांव विधान सभा प्रभारी अम्बिका सिन्हा, केशकाल विधान सभा प्रभारी कमला गुप्ता, जिला अध्यक्ष राज मरकाम, प्रदेश महासचिव वेदवती पोयाम, प्रदेश सचिव सुखबति मरकाम, तब्बसुम बानो, शहर अध्यक्ष हेमा देवांगन, उमा नाग, प्रमिला बघेल, जिला पंचायत सदस्य रमिला मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, जनपद सदस्य पिंकी राठौर, पार्षदगण शांति पांडे, अनिता पोयाम, ललिता नेताम, पूर्व पार्षद गुनमति नायक, शहर प्रवक्ता प्रति भदौरिया, सरिता देवांगन, ननकी वैष्णव, प्रतीक्षा सुरजाल, सुमित्रा टावरी, नीलू देवांगन, पार्वती साहू, रुक्मणि चैहान, टोपेश्वरी नेताम, भुनेश्वरी पटेल, सुमित्रा मानिकपुरी, गजवती मरकाम, राजेश्वरी मरकाम, लछना बघेल सहित कोंडागांव विधान सभा महिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *