छत्तीसगढ़

सहायक संचालक शिक्षा अधिकारी किया कस्तूरबा आश्रम का निरीक्षण


साफ सफाई को लेकर जताई नाराजगी, व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश
बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
बस्तर विकासखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाकरागुड़ा का अवलोकन  सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती मधु वर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल बच्चों से शैक्षिक स्तर को लेकर चर्चा की वन्ही बच्चों के हाजिर जवाब  से भी प्रभावित हुई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवासीय परिसर के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव देखा। साथ ही बाहर से आने वाले पानी की बौछार से बचने के लिए भी कक्ष में कमी पाई गई।जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ 3 शिक्षिकाओं में एक अवकाश में थी । संस्था की दर्ज सँख्या 100 में 85 छात्राएं ही उपस्थित थे। श्रीमती वर्मा ने अधीक्षिका से नियमित रूप से पालको से सम्पर्क कर सभी दर्ज छात्राओं को छात्रावास में जल्द से जल्द उपस्थित कराने का निर्देश दिया। कक्षाओं का नियमित संचालन हो रहा है ऐसे में अगर छात्राएं अनुपस्थित रहेंगे तो उनकी पढ़ाई में भी इसका असर पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा श्रीमती सुमित्रा बघेल बस्तर विकास प्राधिकरण नोडल अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार देवांगन बीआरसी राजेंद्र सिंह ठाकुर मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी अधीक्षिका दीप्तिमणि नेताम,अनिता ध्रुव, मनीषा बघेल उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *