कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा ने मनाया किसान सम्मान निधि कार्यक्रम
सुकमा। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
28 जुलाई 2023 को कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग सुकमा के संयुक्त तत्त्वाधान में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र मुरतोण्डा में किया गया। जिसमें जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ- साथ कृषि विभाग के अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, लेम्पस के अधिकारी के अतिरिक्त तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से किसान मित्र तथा 70 कृषकों उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के सिकर जिले से पूरे भारत में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों का राष्ट्र को समपर्ण यूरिया गोल्ड- सल्फर कोटिड यूरिया का शुभारम्भ, पीएम किसान की 14वीं किस्त के रूप में 8.8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 17.5 कारोड़ से अधिक की राशि का हस्तांतरण, डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपर नेटवर्क यानी ओएनडीसी पर 1600 से अधिक एफपीओएस की ऑनवार्डिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे एवं पीआर बघेल उप संचालक कृषि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। पी.आर.बघेल उप संचालक द्वारा किसानों को सल्फर कोटिड यूरिया से संबंधित जानकारी दिया गया एवं कृषि वैज्ञानिक आरपी कश्यप द्वारा कीट तथा कीट से बिमारीयों की जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।