छत्तीसगढ़

पुलिस ने किया 12 लाख से अधिक का गांजा जप्त, आरोपी हुए फरार

रेनाल्ट ट्राइबर कार में ले जा रहे थे 1.26 क्विंटल गांजा गांजा भरा कार छोड़ फरार हुआ आरोपी
कोण्डागांव । पत्रिका लुक

केशकाल पुलिस को एकबार फिर बड़ी कामयाबी मिली और केशकाल पुलिस ने पुलिस नाकाबंदी से घिर जाने से घबराकर आरोपी द्वारा सूने स्थान में छोड़े गए गांजा से भरे कार को 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा सहित रेनाल्ट ट्राइबर कार को जप्त कर लिए जाने के साथ ही अंतराज्यीय गांजा तस्कर होने की संभावना से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पता तलाश में पुलिस जुटी नजर आ रही है।
एस.पी. कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (आईपीएस) के निर्देशन एवं एडि.एस.पी. दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में 06 अगस्त 2023 को विश्रामपुरी चैक केशकाल के सामने एन.एच. 30 पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी प्रातः कार्यवाही के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही सिल्वर रंग के रेनाल्ट ट्राइबर कार क्र.जेएच 05 डीए 4850 को पुलिस स्टाॅफ द्वारा रूकवाया गया। लेकिन कार चालक कार को न रोक कर तेजगति से चलाते हुए केशकाल घाटी की ओर भाग गया। उक्त कार संदिग्ध लगने पर एमसीपी में लगे केशकाल पुलिस स्टाॅफ के द्वारा पीछा करने पर केशकाल घाटी के नीचे ईमली मोड़ के पास सड़क किनारे वाहन क्र.जेएच 05 डीए 4850 को लॉक कर चाबी लेकर अज्ञात चालक फरार हो गया। उक्त सिल्वर रंग के रेनाल्ट ट्रायबर कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट एवं डिक्की में भूरे रंग के सेलो टेप से पैक किया हुआ 62 पैकेट कुल वजन 126.771 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ एवं रेनाल्ट ट्रायबर कार क्र.जेएच 05 डीए 4850 को थाना लाकर जप्त किया गया है। बरामद किए गांजे की अनुमानित कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 1,267,710 रूपये है।
अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से रेनाल्ड ट्रायबर कार क्र.जेएच 05 डीए 4850 में परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 59/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया है, फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, उपनिरीक्षक अलीलचंद प्रधान आरक्षक ईश्वर नेताम, संजय बिसेन, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव, मनोहर निषाद, सहायक आरक्षक उमेश मानिकपुरी, गोपनीय सैनिक रवि तुरतुरिया, आत्मानंद कुलदीप की अहम भूमिका रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *