छत्तीसगढ़

राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना लोकतंत्र में,न्याय व संविधान की बड़ी जीत हुई हैं- झूमूकलाल दिवान

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना भारतीय लोकतंत्र, प्रजातंत्र और न्याय तथा संविधान की बड़ी जीत हुई हैं । जिससे लोकतंत्र व न्याय पालिका में लोगो की आस्था को बढ़ावा दिया है । राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर सत्य व न्याय की जीत हुई हैं राहुल गांधी लगातार केंद्र में बैठी भाजपा सरकार व भाजपा की जनविरोधी नितियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद होने का कार्य कर रहे थे। जिसके कारण भाजपा ने एक षडयंत्र के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके देश के दलित, अल्पसंख्यकों , गरीब, मजदूरों , छोटे व्यापारियों तथा शोषित वर्गो सहित देश मे बढ़ती महंगाई पर आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा था । देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से साबित हो गया है कि देश भारतीय संविधान से चलता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा संविधान के आलोक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता पर रोक लगाना ऐतिहासिक निर्णय है जिसमें सच्चाई की जीत हुई है । कोर्ट के फैसले से लोकतंत्र व न्याय पर जनता का विश्वास बढ़ा है। इस फैसले से देश व कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हुए, देशवासियों सभी कांग्रेसजनों ने खुशियों मनाई । बिरेन्द्र मसिया ने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी’ का नाम सुनते ही देश के नागरिकों के मन में एक एसे गांधीवादी नेता की छवि सामने आती है, जो देश मे एकता , भाईचारा तथा सद्भावना की बात करता है । जो देश मे लोकतंत्र, प्रजातंत्र व संविधान को बचाने और उसे अक्षुण्ण रखने की बात करता है । सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से साबित हुआ की लोकतंत्र में न्याय व सच्चाई की जीत हुई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *