विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने निकाली आक्रोश रैली
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव में आक्रोश रैली निकालकर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को कोण्डागांव के सर्व आदिवासी समाज के लोगों द्वारा जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आक्रोश दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान महिलाओं एवं आदिवासी समाज के लोगों पर बढ़ते अत्याचार सहित समाज की अन्य समस्याओं व मांगों की ओर ध्यान आकर्शित करने हेतु आक्रोश रैली भी निकाली गई।
जिला मुख्यालय कोडागांव के वीर नारायण सिंह चैपाटी मैदान में सर्व आदिवासी समाज की विशालसभा आयोजित हुई, जिसमें जिले भर के विभिन्न ग्रामों में निवासरत आदिवासी समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हुए। सभा को सामाजिक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा कि आदिवासी समाज की बहन-बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है और राज्य व केंद्र की सरकारें खामोश बैठी हैं, इसलिए आज विश्व आदिवासी दिवस को उत्साह के साथ नहीं बल्कि आक्रोश दिवस के रूप में मना रहे हैं। राज्य सरकार हमारी पुरानी मांगों 32 प्रतिषत आरक्षण, सुकमा के ग्राम सिलगेर के दोषियों पर कार्रवाई मृतकों के परिजनों को मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन चक्का जाम विधान सभा घेराव करने के बाद भी उचित पहल नहीं किया। अब आगे समाज इन मुद्दों को लेकर जन जागृति फैलाने गांव-गांव तक पहुंचेगी और अस्तित्व के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। सरकार, आगामी विधान सभा चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। सभा को संरक्षक ए.आर.कुमेटी, रामलाल कोर्राम आदि समाज प्रमुखों ने संबोधित किया। सभा स्थल से सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने हाथ में तख्तियां थामे आक्रोश रैली निकाला, जो मुख्य मार्ग से होकर नारायणपुर तिराहे तक पहुंचकर वापस लौटी और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्य मंत्री व राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन को सौंपा