हितग्राही से राशन कार्ड बनाने कर्मचारियों ने मांगा दो हजार
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
ग्राम मांझी आठगांव निवासी रामसू राम नेताम ने दावा किया शुक्रवार को राशन कार्ड के लिए फरसगांव जनपद कार्यालय में रिश्तेदार सुकमन नेताम के साथ गया था, रामसू का नाम दादी के साथ राशन कार्ड में दर्ज है ,राशन कार्ड से नाम कटवा कर अलग राशन कार्ड बनाने शुक्रवार को जनपद कार्यालय में गया था, जहां के बाबू ने दस्तावे जमा करने के बाद मोबाइल नंबर मांगा था, बाद में मोबाइल नंबर पर फोन आया, खुद को जनपद कार्यालय का कर्मचारी बताकर राशन कार्ड बनाने दो हजार रुपए राशि की मांग की।
आवेदक और कर्मचारी के बीच हुई मोबाइल पर बातचीत के अंश,
कर्मचारी – राशन कार्ड वाला आपका है उसमें नाम है,
आवेदक – हां,
कर्मचारी – पिताजी वाला है,
आवेदक- नहीं दादी मां का है,
कर्मचारी – अच्छा उसमें आपका यही दिक्कत आ रहा है,कैसे करोगे
आवेदक – नया बनवाना है
कर्मचारी – नया बनवाने से खर्चा लगेगा,अभी जुड़ा है उसी में रहने दो,
आवेदक – नाम काटने कितना लगेगा
कर्मचारी – काटने का नहीं ,नया बनाने का
आवेदक – बन जाएगा
कर्मचारी – प्रयास करके देखता हूं, बन जाएगा,
तुम कितना खर्च कर सकते हो ,तुम पहले बताओ
कितना दे सकते हो
आवेदक -500
कर्मचारी -500 में तो नाम जोड़ते हैं,
जो लेते हैं उसी रेट में दो ,2000 लेते हैं
उसी रेट से सभी का बनता है
आवेदक – कब देना पड़ेगा सर
कर्मचारी – आपका सेपरेट अलग से बनाना है ,दो लोग है ना, कल सबेरे 8 बजे तक फरसगांव लेकर आ सकते हो ,
संबंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर सोमवार को 3ः55 ,3ः56 को लगातार संपर्क करने के बाद उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।
सी एल चुरेंद्र ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगांव।
इस तरह का कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं है।
पत्रिका लुक इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता हैं। हितग्राही के द्वारा इस ऑडियो को दिया गया हैं।
सुने ऑडियो—-