क्राइमछत्तीसगढ़

चोरी के 8 आरोपियों को  पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, चोरों से 58 लाख 57 हजार रुपये की सम्पत्ति जप्त


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कई जिलो से जियो टावर की बैटरी की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार। चोरो से करीबन 58 लाख 57 हजार रुपये की सम्पत्ति जप्त।  चोरों से 32 नग जियो टावर की बैटरी एवं 02 स्कार्पियों वाहन जप्त। 08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, जिसमें 07 आरोपी उतर प्रदेश  व 01 कोण्डागांव का निवासी । गिरफ्तार आरोपियों को  न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा रहा। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोरों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने जियो टावर की बैटरी की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय 08 चोरो को गिरफ्तार किया। कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्यीय चोर को किया गिरफ्तार।  प्रार्थी विजय रजक द्वारा थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22 जुलाई 2023 को ग्राम माकड़ी में लगे जियो टावर से 08 नग बैटरी व दिनांक 28.जुलाई 2023 को कुम्हारपारा कोंडागांव में लगे रिलायंस जियो टावर से 03 नग बैटरी कुल 11 नग बैटरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क० 282 / 2023 धारा 379  कायम कर विवेचना में लिया गया ।  विवेचना दौरान जरिये अज्ञात आरोपी एवं माल मशरूका का पता तलाश दौरान दिनांक 21 अगस्त 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर सरगीपाल पारा कोण्डागांव देवांगन राइस मिल के पास स्कार्पियो क्रमांक UP 15 DB 3015, एवं स्कार्पियो क्रमांक UP 15 CW 2362 को रोककर चेक किये जो शेरखान, अक्षय खटिक मनोज कुमार मेहबूब अली, मो0 साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट सभी निवासी मेरठ उतर प्रदेश व दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू निवासी कोण्डागांव छ0ग0 का मिले, उक्त स्कार्पियो वाहन को चेक करने पर जियो टावर में लगा बैटरी मिला। आरोपीगण से पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताये कि ग्राम माकडी कोण्डागांव कुम्हारपारा कोण्डागांव बालोद, गुण्डरदेही रनचिरई, अर्जुदा जिला बालोद, भानपुरी जिला बस्तर के जियो टावर में लगे कुल 32 नग बैटरी चोरी किये थे जिसे दिनेश देवांगन उर्फ दददू निवासी कोण्डागांव के घर पर रखे थे कि दिनांक 21 अगस्त 2023 को बैटरीयों को स्कार्पियो क्रमांक UP 15 DB 3015 एवं स्कार्पियो कमांक UP 15 CW 2362 में डालकर ब्रिकी करने दिल्ली लेकर जा रहे थे । आरोपीगण से जियो टावर की चोरी की कुल 32 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 02 स्कार्पियो वाहन जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीबन 58 लाख 57 हजार रुपये है। आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 2 जून .2023 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।  उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी0 अखिलेश धीवर, स०स०नि०, लोकेश्वर नाग प्र0आर0 नरेन्द्र देहारी, विमला माला, आर0 संतोष कोडोपी, बीजु यादव व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *