माकड़ी ब्लाक में बिजली गुल, लालटेन युग आया
लालटेन युग में ले जाने के लिए सरकार व बिजली विभाग को धन्यवाद
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
कोण्डागांव विधयानसभा क्षेत्र के माकड़ी ब्लाक में आए दिन बिजली गुल हो जाने से अंधेरे में ग्रामीण क्षेत्र डूब जाते हैं। बार बार बिजली गुल होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी नजर आ रही है। वही कुछ ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोगताओं ने बताया कि बिजली गुल होने का सिलसिला लगातार 3 वर्षो से चल रहा है। दिन हो या रात कईं कभी भी बिजली गुल हो जाती है, ऐसा लगता हैं कि हम विकास के दौर से लालटेन युग मे जा रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले ग्रामीणजनों को भुगतना पड़ रहा हैं । विकास की बात करने वाली कांग्रेस सरकार में ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरा कायम रहता हैं। वही एक ग्रामीण ने कहां की प्रतिदिन बार बार बिजली गुल होने से माकड़ी ब्लाक के निवासी परेशान हैं, स्थानिय जनप्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं। मारागांव सहित माकड़ी ब्लाक के अन्य गांवों को लालटेन युग में ले जाने के लिए कोण्डागांव विधुत विभाग व छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद । बरहाल देखना होगा कि विधानसभा चुनाव बिजली की परेशानी से पीड़ित ग्रामीणों का क्या रुख हो सकता है यह तो आने वाले ही समय तय करेंगे।