छत्तीसगढ़

समय से नहीं पहुंचे ओपीडी कर्मचारी, मरीज व मरीज के परिवार होते हैं परेशान

बिना ओपीडी पर्ची के डॉक्टर नहीं देखते मरीजो को, ओपीडी कर्मचारी करता है मनमानी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
काउंटर के सामने कतारबद्ध  खड़े लोगों की यह तस्वीर किसी सिनेमा हाल में टिकट के लिए  नहीं रवींद्रनाथ टैगोर जिला चिकित्सालय कोंडागांव में पर्ची के लिए खड़े मरीज हैं, जो  सुबह 9 बजे से  पर्ची के लिए के लिए कतार में लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते दिखे और ओपीडी का  कर्मचारी सुबह 9:30  के बाद ओ पी डी मे पहुंचा,आखिरकार  चिकित्सालय में कार्यरत कुछ लापरवाह कर्मचारियों के कारण उपचार के लिए पहुंचने  वाले  मरीजों को आज भी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचे बनियागांव निवासी  सुरेश साहू ने बताया उसकी आंख में दिक्कत हो रही है इसीलिए उपचार कराने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकला और 9 बजे  से अस्पताल पहुंच ओ पी डी  सामने कतार में खड़ा हे। अभी तकरीबन 9:30 बज रहे फिर भी कर्मचारी नहीं पहुंचे है।वही  कोंडागांव  निवासी भूपेंद्र कुमार ने दावा किया  पिछले दो दिन से पापा का उपचार कराने लेकर आता हूं ,आज सुबह भी  9 बजे   पहुंचा लेकिन अभी 9:30 बजे तक कर्मचारी नहीं आने से ओपीडी  बंद है।  समय पर ओपीडी नहीं खुलने से मरीजों को परेशानी हो रही है, उपचार के लिए पहुंचे सभी मरीजों का ऐसा ही जुबान था। ओपीडी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्मराज कुंजाम ने काहा ओपीडी सुबह 9 बजे खुलने व 1:15 बंद होने  का  समय है,अभी समय  9:48 बजा हैं, आने में विलंब हुआ। जिले के अंदर बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले क्षेत्र के लोगों को सामान्य व गंभीर बीमारियां होने पर उपचार के लिए विशाखापट्टनम, रायपुर आदि शहरों की ओर जाना पड़ता था, लेेेेकिन जिला  प्रशासन ने  बीते कुछ वर्षों के अंदर जिला चिकित्सालय को  आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया है, जिसके बाद क्षेत्र के मरीजों को जिले के अंदर ही बेहतर उपचार की सुविधा मिल रही, जिससे लोगों का पैसे के साथ समय भी बच रहा । डॉ. आर सी ठाकुर, प्रभारी जिला चिकित्सालय कोंडागांव आपने संज्ञान में लाया है, दिखवाता हूं, कर्मचारियों के स्ट्राइक में जाने के कारण  फिलहाल कुछ दिक्कतें आ रही, जल्द दूर किया जाएगा।

देखें वीडियो-

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *