कोण्डागांव वन कर्मियों ने मनाया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिले में पहली बार मनाया गया राष्ट्रीय वन शहीद दिवस। कोण्डागांव वन कर्मियों ने शहीद वन कर्मियों की याद में वन कर्मचारी संगठन भवन परिषर में शहीद स्मारक का निर्माण कर जिले के वन कर्मचारी- अधिकारियों ने कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए वन कर्मियों को याद किया। इस दौरान सोमू राम नेताम काष्ठागर अधिकारी, प्रतीक वर्मा अमरावती रेंजर , नरेन्द्र साहू नारंगी , सुदर्शन नेताम मर्दापाल ,धमेंद्र मिश्रा रेंजर मुलामुला सहित बड़ी संख्या में वनविभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। आपको बतादे कि वन कर्मचारी संगठन भवन में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस सोमवार को मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओ वन आशीष कोडरीवार व अध्यक्षता सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल बेलसरया ने की, सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दिप प्रज्जलित व माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उसके बाद शहीद स्मारक पर वन कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा माल्यापर्ण कर सलामी दी गई, साथ ही शहीद वन कर्मियी को याद किया गया।
देखें वीडियो—