Uncategorizedछत्तीसगढ़

भाजपा के पार्षदों के वार्ड में नहीं हो रहा विकास कार्य

कोरबा । निगम चुनाव जीतने के एक वर्ष पूरा होने पर भाजपा के विपक्ष के पार्षदों ने विकास कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सभी वार्ड में भेदभाव पूर्वक कार्य कराए जाने पर सभी पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की। पार्षदों ने कहा कि रोड, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जल -नल योजना, स्वच्छता समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य अवरुद्ध है। इसके लिए सड़क की लड़ाई लड़ने पर पार्षदों ने सहमति जताई।

नगर निगम चुनाव के बाद एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने विपक्षी पार्षदों ने पंचवटी विश्राम गृह में बैठक की। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डा राजीव सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अपने अनुभव साझा करते हुए सभी विपक्षी 31 पार्षदों ने एकस्वर में कहा कि एक वर्ष के दौरान महापौर की कार्यशैली नकारात्मक रही। इसके फलस्वरूप सभी 67 वार्डो का विकास अवरुद्ध हुआ, केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष दौरान समय विभिन्ना विषयों पर जिलाधीश व आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। इसमें तत्कालीन समस्या के निराकरण का दबाव बनाय गया और कई कार्य में सफलता भी मिली। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों का विकास कार्य रोड, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, जल नल योजना, स्वच्छता का कार्य अवरुद्ध है। उन्होने पार्षदों से कहा कि महापौर के खिलाफ अब सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष डा राजीव सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में भाजपा कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष यदि जनहित के कार्य में भेदभाव करती है तो भाजपा विपक्षी पार्षदों के साथ संघर्ष करेगी। इस अवसर पर पार्षद कमला बरेड, रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल, उर्वशी राठौर नरेंद्र देवांगन, प्रतिभा निखिल शर्मा, नर्मदा प्रसाद लहरे, सुफल दास, भानुमति जयसवाल, शैल कुमारी राठौर, प्रभावती चौहान, पुष्पा देवी, कविता नारायण राजपूत, अजय कुमार गौड़, अनीता यादव, द्रोपती वर्मा, शैलेंद्र सिंह, धनश्री, अजय साहू , बुधवार साय यादव, अमित कुमार, फिरत साहू, ममता साहू, पुरइन बाई कंवर, लोकेश्वर चौहान, गंगाराम भारद्वाज, नारायण दास महंत, चंद्रलोक सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *