आयुष्मान भवः कैंपेन का आयोजन बोरगांव में हुआ
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
आयुष मंत्रालय एवं संचालनालय आयुष द्वारा आयुष्मान भवः कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत जिले के सभी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्य क्षेत्रों में साप्ताहिक आयुष स्वास्थ्य मेला आयुष गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जन साधारण को आयुष चिकित्सा पद्धति से लाभान्वित करने की पहल है । जिला आयुर्वेद अधिकारी बस्तर डॉ नेताम के मार्गदर्शन में जिला कोंडागांव में भी आयुष्मान भवः कैंपेन चल रहा है आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि आयुष्मान भवः कैंपेन के तहत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव मे जहां प्रातःकालीन सत्र में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया जा रहा है और गुरूवार को साप्ताहिक बाजार बोरगांव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा का 112 लोगों को वितरण किया गया और मंगलवार को आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा जहां आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जनसाधारण को उपचार परामर्श दिया जाएगा ।