छत्तीसगढ़

कल विश्व के लिए होगी भविष्यवाणी, लिंगेश्वरी माता मंदिर का पट खुलने के बाद

निःसंतान दम्पति पहुंचते हैं सन्तान प्राप्ति की कामना लेकर

कोण्डागांव। पत्रिका लुक, घनश्याम शर्मा
बस्तर के एक ऐसा मंदिर जो साल भर में एक दिन खुलता है। लिंगेश्वरी माता मंदिर में 27 सितम्बर 2023 की सुबह खुलेगा मंदिर का पट।  पट खलने के बाद जहां एक और निःसंतान दम्पति सन्तान प्राप्ति की मन्नत माता से मांगते हैं तो वहीं बस्तर सहित विश्व के लिए भविष्यवाणी होती है पद चिन्हों से ऐसी मान्यता इस मंदिर की। इस मंदिर के बारे में जानकारों का कहना है कि मंदिर का पट खुलने के बाद कुछ पग के चिन्ह दिखाई देते हैं इसी पद चिन्ह से ही भविष्यवाणी होती। आपको बतादें की कोंडागांव जिले के फरसगांव विकास खंड के ग्राम आलोर झाटीबन में लिंगेश्वरी माता के दरबार में एक दिन पुर्व सुबह से मन्नत पुर्ण और मन्नत मांगने वाले दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया हैं, देर शाम तक मन्दिर परिसर के प्रांगण में 2 किलोमीटर दूर तक कतार लगाकर पट खुलने का संतान की मन्नत माँगने वाले भक्त इंतजार कर रहे है।  स्कुल भवन, समाजिक भवन, और अन्य स्थानों के रुकने और भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है । लिंगेश्वरी समिति के द्वारा विधि विधान से पुजा अर्चना कर माँ लिंगेश्वरी पट खोला जायेगा और विवाहित जोड़ा के द्वारा प्रसाद के रूप में खीरा चढ़ाया जाता है और पुजारी द्वारा पुजा कर उसे विवाहित जोड़ो को दिया और उसे विवाहित जोडो ने नाख़ून से फाड़ कर उसी पहाड़ी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है जिसमे आस पास के पड़ोसी राज्य और स्थानीय राज्य के कोने कोने से श्रद्धालु पहुचे मन्नत मांगने पहुचेंगे  पिछले वर्ष 569 श्रद्धांलुओं को संतान प्राप्ति हुई थी  वही 1968 भक्तो ने संतान की मन्नत मांगी थी । माँ लिंगेश्वरी परिसर में पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मन्नत पुर्ण और मन्नत मांगने वाले श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ रही है । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के चप्पे चप्पे में तैनात हैं मंदिर परिसर और पार्किंग स्थल में जवानो मोर्चा संभाल रखा है ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *