कोण्डागांव। पत्रिका लुक
जिला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव के द्वारा कांग्रेस भवन कोण्डागांव में 26 सितम्बर 2023 को बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई साथ ही पार्टी के गाइड लाइन के बाहर जाकर बयान बाजी व पार्टी को छती पहुचाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी को निष्कासन के लिए रणनीति तैयार की गई है। कांग्रेस कमेटी के इस बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि जो भी कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध या पार्टी गाइड लाइन से बाहर जाकर पार्टी को छती पहुचाया जा रहे हैं उसको पार्टी से निष्कासन का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में क्या निर्णय लिया गया हैं इस पर कोण्डागांव कांग्रेस पदाधिकारी मीडिया को बयान देने में बचाये नजर आ रहे हैं, पर विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही हैं कि बैठक में तीन कांग्रेस नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखया गया है। विश्वसनीय सूत्र बता के हवाले से निष्कासित कांग्रेसी नेता मनीष श्रीवास्तव संयुक्त प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, शिशिर श्रीवास्तव जिला महामंत्री कोण्डागांव, सुरेश पाटले जिला महामंत्री कोण्डागांव को निष्कासन के लिए प्रस्ताव भेजा गया हैं , निष्कासन आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ी को निष्कासन का प्रस्ताव भेज दिया गया हैं । बरहाल देखना होगा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का क्या निर्णय आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।