कोण्डागांव विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर सम्पन्न
दीपक बैज राजेश तिवारी मोहन मरकाम जैसे दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जितने क़े टिप्स
कोण्डागांव । पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा सभी विधानसभा मे संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे बूथ कमेटी क़े सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को पार्टी कि गतिविधियों व सरकार कि योजनाओं को बताया जाता है एवं बूथ स्तर पर पार्टी कि मजबूती किस तरिके से हो इस बारे मे भी पार्टी क़े नेताओं द्वारा बताया जाता है कोंडागांव विधानसभा मे भी कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सभी बूथ सेक्टर जोन क़े पदाधिकारी शामिल हुए साथ ही स्थानीय सभी ब्लॉक जिला प्रदेश कांग्रेस क़े नेताओं ने शिरकत किया वहीं कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क़े रूप मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह बस्तर सांसद दीपक बैज शामिल हुए साथ ही ए आई सी सी सचिव सह मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री सह कोंडागांव जिला प्रभारी करण देव प्रदेश सचिव सह कोंडागांव विधानसभा प्रभारी मँहगु मरकाम सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए चुनाव जितने क़े टिप्स दिए चुनाव जितने सरकार बनाने क़े लिए बूथ जितना जरूरी है आप अपने पर जीत कर आएं यह आपकी सबसे बड़ी व प्रमुख जिम्मेदारी है चुनाव मे सरकार कि योजनाओं और जनहितैषी कार्यों को लेकर हम जनता क़े बिच जाकर वोट अपील करेंगे पार्टी हाई कमान चाहे जिसे भी टिकट दे कांग्रेस क़े पंजा निशान को प्रत्याशी मान कर चुनाव लड़नी है साथ ही सभी मौजूद बूथ सेक्टर जोन क़े पदाधिकारीयों को शपथ भी दिलाई कि कांग्रेस क़े लिए कार्य करेंगे चाहे पार्टी किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर मैदान मे उतारे जीत कांग्रेस पार्टी कि होगी यह बात पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कही मोहन मरकाम ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि पार्टी है कार्यकर्ताओं सी बड़ा नेता नहीं होता चुनाव कार्यकर्ता लड़ते हैँ नेता नहीं। आपने हमें विधानसभा क़े नेतृत्व का मौका दिया हमने भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे विकास को आपके हर मांग को पूरा करते हुए आप तक पहुंचाने का काम किया आगामी चुनाव मे भी कांग्रेस कि सरकार बन रही है हमें पूर्ण विश्वास है जो मांग अभी अधूरी रह गयी है उन्हें भी पूरा करेंगे।कार्यक्रम मे बूथ सेक्टर मंडल ब्लॉक जिला क़े पदाधिकारीयों क़े साथ जिला जनपद नपा क़े निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच सरपंच मौजूद रहे।