छत्तीसगढ़

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ली सपथ, मांग पूरी नहीं तो कांग्रेस को वोट नहीं

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ स्कूल  सफाई कर्मचारी संघ जिला इकाई कोंडागांव ने गांधी जयंती के अवसर पर धरना स्थल डी एन के मैदान में कांग्रेस को वोट नहीं करने का शपथ लेने के साथ  मतदाता जागरूकता अभियान चलाया,शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अंशकालिन  स्कूल सफाई कर्मचारी संघ  से जुड़े लगभग 2000 सफाई कर्मचारी शामिल हुए। विष्णु दास कुलदीप जिला अध्यक्ष स्कूल सफाई कर्मचारी संघ ने कहा  गांधी जयंती के अवसर पर आज हमने शपथ ली हैं कि ,हम अनिवार्य मतदान करेंगे,आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने प्रेरित करेंगे ,लेकिन कांग्रेस को वोट नहीं करेंगे, हम चार तारिक से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं ,हमारी मांगों को लेकर सरकार ध्यान नहीं दे रही जिससे मजबूर होकर हमें शपथ लेना पड़ रहा, अभी आचार संहिता लगने में काफी कम समय बचा है, हम कांग्रेस सरकार से निवेदन कर रहे हमारी मांगों को सरकार पूर्ण करें, हमारी मांगे को सरकार पूर्ण नहीं करती है, तो कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  हम सफाई कर्मचारी स्कूलो की सफाई करते हैं समय आने पर सरकार की भी सफाई कर देंगे, अभी 28 दिन हो गए ,यदि आचार संहिता तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो हम कांग्रेस सरकार की सफाई करेंगे ।

देखें वीडियो —-

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *