चालबाज चीन को LAC से ITBP की ललकार- अब हमें चकमा नहीं दे सकते
नई दिल्ली.भारत और चीन के बीच हुई झड़प में चीनी सेना को धूल चटा चुके भारतीय सेना के जवान कड़ाके की ठंड में भी डट कर सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सैक्टर में तैनात जवान कहते हैं कि उनकी तैयारी पूरी है और वो चौकन्ने होकर देश की रक्षा में लगे है। तवांग में तैनात आईटीबीपी का कहना है कि उनके जवान वहां हाई मोड में तैनात हैं और चीन की नापाक हरकते यहां अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाएगी।
समाचार एजेंसी एएनआई की टीम ने तवांग क्षेत्र का दौरा किया। टीम ने वहां मौजूद आईटीबीपी के सैनिकों ने उच्च स्तर की तैयारियों का जायजा लिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां सुरक्षा कड़ी है और तेजी से निर्माण कार्य भी हो रहा है। आईटीबीपी के 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट आई बी झा ने एएनआई को बताया, “हमारा को आश्वासन है कि मातृभूमि पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देनी है। हमारे जवानों में जोश है। सबसे मजेदार चीज ये है कि वहां पर (पूर्वी लद्दाख में) ITBP के जवानों ने जमकर लोहा लिया था। मेरे जवान हैं, उनके मन में ये भावना है कि साहब उनको मौका मिल गया, हमको नहीं मिला। हमारी तैयारी इस स्तर की है कि अगर अवसर मिलेगा तो जो वीरता वहां पर उन्होंने दिखाई है, उससे ज्यादा वीरता दिखाने के लिए हम यहां तैयार हैं।”