गोदाम में रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे, छात्रवास में जवान
अधिकारियों ने जवानों को ठहराने बच्चों से छात्रावास कराया खाली
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण है, चुनाव से पहले प्रशासन अंदरूनी इलाकों में जवानों की तैनाती में जुटा है, इसी बीच जिले से एक ऎसा मामला सामने आया जिसमें सुरक्षा जवानों को ठहराने के अधिकारियों ने बयानार छात्रावास के बच्चों से छात्रावास भवन खाली कराया गया और बच्चों को गोदाम में ठहराया गया ,जहां पर बच्चों के लिए शौचालय की सुविधा तक नहीं,बच्चे परेशान हो रहे है,लेकिन प्रबंधन के दबाव में सहमें बच्चे कुछ भी कहने से बच रहे। बहादुर सोरी, छात्रावास अधीक्षक प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बयानार ने बताया बालक छात्रावास का शासकीय भवन है , जहां 70 बच्चे व छात्रावास के कर्मचारी रहते हैं,हमारे उच्च अधिकारियों द्वारा 4 से 5 दिन पहले मौखिक आदेश दिया गया की सेना के जवानों को छात्रावास भवन में ठहराना है,उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करते हमने छात्रावास भवन को खाली कराया, अभी छात्रावास भवन जवानों के कब्जे में है,छात्रावास खाली करने के बाद सभी बच्चों को समूह के गोदाम में ठहराया गया है, वहां शौचालय की सुविधा तक नहीं है,बच्चे हाई स्कूल बयानार के शौचालय एवं बोर से पानी का उपयोग करेंगे। कोंडागांव के सहायक आयुक्त बी सुखदेवा ने हाल में पदभार लेने की बात कही और मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया,दीपक सोनी ,कलेक्टर कोंडागांव ने बताया कि बयानार छात्रावास का मामला आपने संज्ञान में लाया है ,दिखवाता हूं।