छत्तीसगढ़

खिलाड़ियों को अंधेरे में बांट दिए मेडल

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

एक ओर जहां खेल के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वही दूसरी ओर नगर में हो रहे राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंगलवार की देर शाम को तीरंदाजी मैदान परिसर में खिलाड़ियों को मेडल का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान मैदान परिसर में अंधेरा छाया हुआ था केवल स्टेज पर ही एक लाइट टिमटिमाती हुई नजर आई। स्पर्धा में वहीं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने में स्कूली शिक्षा विभाग का जिला खेल शाखा असमर्थ नजर आई। इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की गई तो वह अपना फोन ही नहीं उठा वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों व पीटीआई ने बताया कि, रिजल्ट बनाने में समय हो गया इसलिए लाइट की व्यवस्था नहीं की जा सकी। यहां फिलहाल सभी जोन के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन व रैंकिंग के आधार पर मेडल दिया जा रहा है। वही नगर के।लोगो का कहना है कि खेल के नाम पर मात्र अधिकारी पैसे बटोरने में लगे हैं इस लिए अंघेरे में ही खिलाड़ियों को मेडल बाट कर खाना पूर्ति की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि खिलाड़ियों को दिया गया मेडल भी स्तरहीन हैं इस पर भी जांच होनी चाहिए ताकि कोण्डागांव जिले का नाम।बदनाम ना हो। खेर देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में कार्य कार्यवाही होती है है नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *