छत्तीसगढ़प्रदेशराजनीति

दुर्ग में पीएम मोदी बोले- मुफ्त अन्न योजना अगले पांच साल तक चलेगी, कांग्रेस ने महादेव नाम को भी नहीं छोड़ा

दुर्ग। पत्रिका लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्ग की चुनावी सभा में कहा कि मुफ्त अन्न योजना अगले पांच साल तक चलेगी। हमें देश से गरीबी को खत्म करना है। लेकिन राजनीतिक दल गरीबों को बांटने में लगी है। वहीं मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनों को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है। रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपना घर भर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता का भरोसा तोड़ा है। इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा।। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध है। आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सरकार में आने के बाद आपके इस बेटे ने गरीब कल्याण को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाया। देश का गरीब एक जुट हो रहा है और इससे राजनीतिक दलों को डर लग रहा है। वे गरीबों की एकता से डर रहे हैं। इसलिए वे गरीब को भी बांटना और गरीब की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। गरीबों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए षडयंत्र कर रहे हैं। हमें गरीबों की एकता तोड़ने वाली हर साजिश को एकजुट होकर नाकाम करना है। हमें मिलकर गरीबी को हराना है। मुफ्त अन्न योजना अगले पांच साल तक चलेगी।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *