मुख्यमंत्री ने माकड़ी में चुनावी सभा को किया संबोधित
कोंडागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम चरण का विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन शेष है, तमाम राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक जगह-जगह चुनावी सभाओ का आयोजन कर रहे। 4 नवंबर शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के माकड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं इड़ी आईडी के भरोसे छत्तीसगढ़ मे चुनाव जितना चाह रही है भाजपा की गारंटी मे कोई गारंटी नहीं वही माकड़ी ब्लाक में सभा को सम्बोधित करते हुए पिछले पांच साल में बस्तरवासी जो चाहते थे जल जंगल जमीन में अधिकार वह हमने दिया।विकास के दो पैमाना है एक व्यक्ति को हमने सामने रख कर विकास किया। हमारा बच्चा कुपोषित नही होना चाहिए। हमने कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी।बस्तर में नक्सली की गोली और ।मलेरिया से जवानों की मौत होती थी। हमने मलेरिया से मुक्त किया बस्तर को अब मलेरिया खत्म होने के कगार में है.. स्कूल बंद कराया भाजपा ने हमने शुरू कराया … रमन राज में सारे स्कूल बंद हो गए थे नक्सलियों ने ब्लास्ट कर आकुल भवन को उड़ा दिया था। और आज स्वामी आत्मानंद स्कूल में गांव के बच्चे अंग्रेजी पढ़ रहे है।फिर सरकार बनी तो हायर सेकेंडरी और है स्कूल का उनयनन कराएंगे। साथ ही मोहन मरकाम को कोंडागांव विधानसभा से जितने की अपील की। इस दौरान कोण्डागांव कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।