छत्तीसगढ़प्रदेशराजनीति

भूपेश जी सत्ता की लालसा इतनी दुबई के रिमोट से चलाएंगे-स्मृति ईरानी

कांग्रेस ने पीएससी,शराबबंदी, के नाम पर किया करोडो का घोटाला। शूरवीरों को तो छोड़ दो भूपेश जी – स्मृति ईरानी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सांसद व केंद्रीय मंत्री सुश्री स्मृति ईरानी रविवार को कोंडागांव पहुंची, कोडागांव  विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी  की ओर से एनसीसी मैदान में  कोंडागांव में आयोजित सभा से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, साथ ही कोण्डागांव विधानसभा से लता उसेंडी के पक्ष में मतदान कटने की अपील की।
भूपेश जी  ऐसा अन्याय कैसे नेताओं के बच्चों को पीएससी में घोटाले के माध्यम से नौकरी दिलाते हो और गरीबो के बच्चों को सट्टा ,जुआ  में धकेलते  हो ,भूपेश जी यह क्या अन्याय है अपने व्यापारी भाइयों ठेकेदारों के बच्चों को पीएससी में घोटाले से सरकारी नौकरी दिलाने का बात करते हो और गरीबों के बच्चों को शराब में लिप्त कर देते हो,  शराब की आग से कितने  घर बर्बाद हुए , एक होटल से 5 करोड़ 30 लाख पकड़ा गया तो जानकारी आई पैसा भूपेश बघेल का था, चुनाव लड़ने के लिए था । भूपेश जी सत्ता को पाने की लालसा इतनी दुबई के रिमोट से  चलाएंगे, रिमोट दुबई में पड़ा है फोन आता है टना टन ,आदमी भागता है  और पकड़ा जाता है करोड़ों रुपए के साथ। वही  कांग्रेस के लोग कई बार सवाल पूछते थे  की वर्षों वर्ष  बार-बार राम जी का नाम लेकर कहते थे  मंदिर वहीं बनाओगे लेकिन तारीख नहीं बताओगे ,जब राम लला का विराट मंदिर बनना शुरू  हुआ,  22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है आपको  गारंटी है राम मंदिर के भव्य दर्शन जनवरी से होगा,वहीं सोनिया जी कहती है छत्तीसगढ़ में भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं  भूपेश जी कहते हैं अस्तित्व हैं एक ही दल में द्वंद्व की स्थिति है ,जबकि रामलला को राम भक्त पसंद है। 

कांग्रेस पार्टी ने गरीब महिलाओं , बहनों से उनके परिजनों को नशे से मुक्ति दिलाने का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता सत्ता की कुर्सी में विराजमान हुए,आज दिख रहा महिलाओं  यह आक्रोश इस बात का भी संकेत है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के गरीब महिलाओं के विश्वास का हनन किया,शराब बंद नहीं किया बल्कि शराब में 2 हजार करोड रुपैया का घोटाला करके  कांग्रेस के नेताओं ने अपनी तिजोरी भरा,
आज मैं प्रदेश के उन महतारीयो की ओर से कांग्रेस के नेतृत्व को कहना चाहती हूं कि तुमने प्रदेश के गरीबों का आशियाना नहीं बनाकर गरीब महिलाओं के साथ विश्वास घात किया।आज  मोदी की गारंटी लेकर आई हूं जिसके   प्रधान सेवक बनने से  हर बहन के घर में कोविड के समय चूल्हा जलते रहे ,बहनो को सम्मान मिला, गरीब महिलाओं के बैंकों में खाता खोला ,गैस की सब्सिडी डाली ,

मैं जनता से कहना चाह रही हूं  शराब घोटाला में लगा दो हजार करोड़ पैसा आपका है पैसा आपसे लूटकर कांग्रेस की तिजोरी में भरा जा रहा,आपके नौजवान बच्चों को सट्टे में जुड़े  शराब के आग में धकेला जा रहा।भाजपा की सरकार बनेगी तो 21 कुंटल धान 31000 प्रति कुटल की दर से खरीदी करने की गारंटी है।

छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबों के आवास का सपना साकार होने नहीं दिया क्योंकि उन्हें भय था क्योंकि मोदी के नाम से घर बनने से सोनिया जी नाराज हो जाएगी आज मोदी की गारंटी लेकर आई हूं पहले ही टाइम पीरियड में  प्रदेश के 18 लाख गरीब घर पाएंगे,

जब प्रदेश में नक्सलवाद की चुनौती चरम पर थी उस दौरान कार्य करने वाले आज उन सभी लोगों को कृतज्ञता से भाव से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने चाहे  फोर्स की वर्दी हो चाहे वह पुलिस की वर्दी हो या वह समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से नक्सलवाद से हमारे प्रदेश के भोली भाले नागरिकों का संरक्षण कर घटनाओं में कमी लाया था लेकिन आज इस बात का दुख व्यक्त हो रहा  भूपेश बघेल जी आप  सीआरपीएफ पर आरोप मडते हो, की आर पी एफ के कितने सुरक्षा कर्मियों ने देस के सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी  भूपेश जी आरोप उन सुरविरो पर तो मत लगाओ जो वर्दी व संविधान का कसम खाते हैं ऐसे  शूरवीरों को तो  छोड़ो ,प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के साथ विश्वास घात किया शराब बंदी नहीं कर अपने वादे को पूरा नहीं किया।

वर्षों वर्ष  बार-बार राम जी का नाम लेकर कहते थे  मंदिर वहीं बनाओगे लेकिन तारीख नहीं बताओगे ,जब राम लला का विराट मंदिर बनना शुरू  हुआ,  22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है आपको  गारंटी है राम मंदिर के भव्य दर्शन जनवरी से होगा,वहीं सोनिया जी कहती है छत्तीसगढ़ में भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं  भूपेश जी कहते हैं अस्तित्व हैं एक ही दल में द्वंद्व की स्थिति है ,जबकि रामलला को राम भक्त पसंद है,

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *