अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के मतदान दलों एवं सहयोगियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
पिछले निर्वाचन में मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत हुआ करता था कम, इस बार कुएं में लगभग 72 एवं भण्डारपाल में 83 प्रतिशत हुआ मतदान
कोण्डागांव, 07 नवम्बर 2023/ मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होते ही मतदान दलों की वापसी का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। ऐसे में पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले सुदूर अंचल में बसे ग्राम कुएं, रावबेड़ा एवं भण्डारपाल के दलों से इस बार सुखद खबरें प्राप्त हुई। जहां कभी बहुत कम मतदान हुआ करते थे इस बार कुएं में लगभग 72 प्रतिशत एवं भण्डारपाल में लगभग 83 प्रतिशत मतदान हुआ। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी द्वारा मतदान दलों, सहयोगियों एवं सेक्टर अधिकारी को सम्मानित किया गया।
संवेदनशील केंद्र बेचा एवं कडेनार के मतदान दलों को किया गया सम्मानित
कलेक्टर ने जिले के अति संवेदनशील केंद्र के मतदान दल, सेक्टर अधिकारी के साथ सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।