क्राइमछत्तीसगढ़

पोलिंग बूथ एजेंट मिला गम्भीर अवस्था में, कांग्रेस के आरोप के बीच पुलिस की जांच में सच्चाई आई सामने…

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

मतदान की रात्रि कांग्रेस पोलिंग बूथ एजेंट गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे मिलने से राजनीतिक गलियारों में एक अलग ही अफवाह फैलाने लगी थी, कुछ कांग्रेसियो का कहना था कि भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा हमारे बूथ एजेंट के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं। और गम्भीर अवस्था मे सड़क किनारे फेक कर चले गए हैं । लेकिन इस पूरे मामले में कांग्रेस के पदाधिकारी  मीडिया को बयान देने से बचते नजर आ रहे थे लेकिंग आरोप लगने पीछे भी नही? इस पूरे मामले में कोण्डागांव पुलिस से गम्भीरता दिखते हुए तत्काल जांच में जुट गई ओर दो दिन में पुलिस ने घटित इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही हैं।
पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
07 नवम्बर 2023 को रात्रि लगभग 09.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम अमरावती में महेश गबघेल को किसी ने मारपीट कर दिया हैं घायल अवस्था में अपने घर के पास पड़ा है तब पुलिस टीम घटना स्थल) पहुंची जहां से घायल महेश बघेल को जिला अस्पताल ले जाया जा चुका था जिस पर पुलिस टीम द्वाराघटना स्थल के आस-पास बारिकी से निरीक्षण किया गया। एवम अज्ञात आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 40/23 धारा 294,323,506,307,34 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक महोदय  वाय अक्षय कुमार  के द्वारा अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया जिस पर अति पुलिस अधिक्षक दौलत राम पोर्ते  एवं अनु अधि पुलिस निमितेश सिंह  के मार्गदर्शन में थाना अनतपुर एवं सायबर टीम के द्वारा अलग अलग टीम गठीत कर घटना से जुड़े प्रत्येक पहलु पर बारिकी से जॉच कि जा रही थी कि तभी जानकारी मिला की आहत महेश बघेल का एक लड़की के साथ बातचीत होती है, जिसे जानकर उस लड़की के पूर्व प्रेमी ने नाराज होकर अपने दोस्त निरंजन नेताम और दुर्जन नेताम के साथ मिलकर महेश बघेल को मारने की योजना बनाई और सोमप्रकाश यादव के पास रखी चिड़िया मारने के भरमार बंदुक को लेकर निरंजन नेताम के मोटर सायकल में जाकर महेश बघेल को भरमार बंदुक से सोमप्रकाश यादव ने गोली मारी। आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त भरमार बंदुक, छर्रे, बारूद एवं मोटर सायकल को जप्त किया जाकर आरोपी सोमप्रकाश यादव पिता सनत यादव, निरंजन नेताम पिता सोमनाथ नेताम एवं दुर्जन नेताम पिता रघुनाथ नेताम सभी साकिनान ग्राम अनतपुर थाना अनतपुर जिला कोण्डागांव को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।  जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *