छत्तीसगढ़प्रदेश

छत्तीसगढ़वासी कांग्रेस के झूठे वादे से बचे, कांग्रेस ने हिमाचल वासियों को भी ठगा-जयराम ठाकुर

रायपुर। पत्रिका लुक

छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी मौसम बना हुआ है। इस दौरान देश के सभी बड़े नेता मंत्री छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है। इस बीच गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ वासियों से अपील की है कि वे कांग्रेस की झूठ से बचें, क्योंकि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता को भी ठगा है। वही ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश में भी जाकर झूठ बोले थे। इसलिए अब इनकी बातों में नहीं आना है, क्योंकि कांग्रेस का चरित्र ही धोखे का रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने न छत्तीसगढ़ में वादा पूरा किया और न ही हिमाचल प्रदेश में, कांग्रेस झूठे वादे करने में माहिर है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस झूठी गारंटी बांट रही है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में दी पांच गारंटियों में से अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं की।

इसमें महिलाओं को हर महीने 15 सौ रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन महिलाओं को एक पैसा भी नहीं मिला। ठीक वैसे ही, जैसे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं से पेंशन और मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था और वादाखिलाफी की है। कांग्रेस ने दूसरी गारंटी यह दी थी कि बेरोजगारों को 5 लाख नौकरियां देंगे लेकिन 11 माह बाद भी बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली है।

300 यूनिट मुफ्त बिजली जा वादा भी अधर में

कांग्रेस ने हिमाचल में तीसरी गारंटी यह दी थी कि हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी लेकिन यह वादा भी नहीं निभाया गया। इसी तरह कांग्रेस ने हिमाचल के पशुपालकों को गारंटी दी थी कि उनसे 100 रुपये किलो की कीमत पर दूध खरीदेंगे।

पशुपालक अब तक इंतजार कर रहे है कि कांग्रेस की हिमाचल सरकार उनसे 100 रूपये किलो के दाम पर दूध कब खरीदेगी और आखिर में कांग्रेस ने हिमाचल के किसानों को झूठ बोला था। कि उनसे 2 रुपये किलो में गोबर खरीदा जायेगा। कांग्रेस सरकार ने अब तक 2 ग्राम गोबर भी नहीं ख़रीदा है। इसी तरह पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा किया गया था। यह वादा भी पूरा नही हुआ। इस तरह कांग्रेस की सारी गारंटी झूठ का पुलिंदा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *