छत्तीसगढ़

बोरगांव औषधालय में  भगवान धन्वंतरि की
हुई पूजा


 
कोण्डागांव। पत्रिका लुक

शुक्रवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरगांव में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस और धन्वंतरि जयंती के अवसर पर सर्वे संतु निरामया की कामना से आयुर्वेद के जनक भगवान श्री धन्वंतरि की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंगल कामना की गई।  आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम पर था। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि  पहला सुख निरोगी काया है और आयुर्वेद को अपनाकर हम आजीवन स्वस्थ रह सकते हैं ।राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के पावन अवसर पर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन कर जीवन में आयुर्वेद को अपनाने का संदेश दिया गया। प्रातः कालीन सत्र में चल रहे नियमित योगाभ्यास सत्र में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को योग प्राणायाम का अभ्यास कराया गया । सभी को मौसमी रोगों से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा पिलाया गया। योग अभ्यास उपरांत जन जागरण रैली निकाल जन साधारण को योग आयुर्वेद अपनाने प्रेरित किया गया । औषधालय के हर्बल गार्डन में लवंग, दालचीनी, तेज पत्र आदि औषधीय महत्व के पौधों का सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा रोपण किया गया । इस दौरान विनय भूषण दास, कमल पाल, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ योगेश विश्वकर्मा,डाॅ पी एल बनपेला,डाॅ चंचल नाग,डाॅ राजेश नाग,डाॅ भूपेंद्र मरापी, योग प्रशिक्षक डिसेंद यादव, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड,ज्योति शर्मा, रूपेंद्र, देवनाथ ,खगेश्वर सहित अन्य ग्रामीण और विद्यार्थी मौजूद थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *