कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बांसकोट सीसी सड़क अनियमितता मामले पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव ने कार्यवाही करते हुए दोषियों से 11 लाख 49 हजार 2 सौ 21 रूपए राशि वसूली का आदेश जारी किया है, उक्त राशि अनुभागीय दंडाधिकारी केशकाल अनियमितता में सामिल लोगो से वसूल करेंगे।
किससे कितनी राशि वसूली
वित्तीय अनियमितता राशि 7,49,221 लाख रुपये की रवि कुमार साव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बडेराजपुर , लक्ष्मीकांत सोनबोईर कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर से वसूली होगी तथा 14 वें वित्त अंतर्गत राशि 4 लाख रूपये माखनलाल मरकाम तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत बासकोट व डूडीराम मरकाम तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत बांसकोट से वसूली होगी। जिसमें सरपंच डूडीराम मरकाम की मौत हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 मे मनरेगा एवं 14 वें वित्त के अभिकरण अंतर्गत कुल 13.16 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है जिसमें मनरेगा अंतर्गत कुल 9.18 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की गई है तथा 14 वें वित्त अंतर्गत 4 लाख की स्वीकृति प्रदाय की गई ,निर्माण कार्य की कुल स्वीकृत राशि 13.18 लाख रुपये के विरूद्ध राशि 11,49,221 लाख रुपये का भुगतान बिना मूल्यांकन के होना पाया गया। आपको बतादें कि बासकोट सीसी सड़क सड़क निर्माण अनियमितता मामले की भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी कोंडागांव (सीपीआई) ने शिकायत की थी।