सोशल मीडिया से घटना सामने आने के बाद मामले को दबाने का प्रयास
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोंडागांव जिले के एक विद्यालय की शिक्षिका की ऐसी हरक़त सामने आई है जहां दण्ड देने के नाम पर बच्चों के हथेली में उबलता हुआ तेल डाल दिया । मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड अंतर्गत केरावाही माध्यमिक शाला का बताया जा रहा, दावा यह भी किया जा रहा कि किसी बच्चे द्वारा शौचालय में शौच कर किया गया, जिसके बाद शिक्षिका ने दंड देते हुए बच्चों को एक दूसरे के हथेली में गर्म तेल डालने मजबूत किया ,और विद्यालय प्रबंधन ने घटना की किसी को जानकारी नहीं देने बच्चों पर दबाव बनाया । दर्द से परेशान बच्चे अपने घर गए और परिजनों को घटना की जानकारी दी और मामला उजागर हुआ। दूसरे दिन जब विभागीय जांच टीम विद्यालय पहुंची और बच्चों व शिक्षकों का बयान दर्ज किया। वही सूत्रों के मुताबिक जानकारी यह भी आ रही घटना को अंजाम देने वाली शिक्षिका का नाम उजागर नहीं करने बच्चों पर दबाव बनाकर उनका मुंह बंद रखने कहा गया ताकि आरोपित पर किसी तरह की कार्यवाही ना हो सके।
मामले की जानकारी देते बीईओ माकड़ी राजू साहू ने कहा विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थ हैं घटना 7 दिसंबर की है बच्चों ने एक दूसरे के हाथों मे गर्म तेल डाला होगा, गरम तेल मध्यान भोजन का होगा,घटना की जानकारी किसी बच्चे ने परिजनों को दी उसके बाद मामला सामने आया। घटना के दूसरे दिन 8 दिसंबर को विभागीय अधिकारी गांव पहुंचे और बच्चों व शिक्षकों का बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय को लिखा है।