छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लंबित प्रकरणों का किया गया निराकरण


कोण्डागांव। पत्रिका लुक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार मान्नीय उत्तरा कुमार कश्यप, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं श्रीमती अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, के कुशल नेतृत्व में जिला कोण्डागांव के समस्त न्यायालय माननीय उत्तरा कुमार कश्यप जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, श्रीमती प्रिशिला पाॅल होरो अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, श्रीमान कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.एस.सी) पाॅक्सो कोण्डागांव, श्रीमती यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोण्डागांव, श्रीमान शिवप्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव, एवं तालुका स्तर में श्रीमान हरेन्द्र सिंह नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर, श्रीमती अंजली सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल के न्यायालय में खण्डपीठ का गठन कर 16 दिसम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।ं जिसमे राजीनामा योग्य प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया। जिसमें जिला न्यायालय कोण्डागांव में मो0दु0दावा प्रकरण 30 रखा गया जिसमें 09 प्रकरणों का निराकृत हुआ, एन0आई0एक्ट के 203 प्रकरण रखा गया था जिसमें 47 प्रकरण का निराकृत हुआ, मेट्रोमुनियल में 11 प्रकरण रखा गया था जिसमें 02 प्रकरण का निराकृत हुआ एवं अदर सिविल केस 07 प्रकरण रखा गया था जिसमें 01 प्रकरण का निराकृत हुआ, ट्राफीक चालान में 166 प्रकरण रखा गया था, जिसमें 166 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 2,09,21,697/- (दो करोड़ नौ लाख इक्कीस हजार छः सौ सत्तानबे रूपये) का अवार्ड पारित किया गया एवं आपराधिक के कुल 294 प्रकरणों को रखा गया था, जिसमें 97 प्रकरणो में राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किया गया। तथा न्यायालय में बैंकों द्वारा पेश प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं विघुत विभाग के प्रकरण, नगर पालिका परिषद् के प्रकरण, दूरसंचार विभाग के प्रकरण एवं राजस्व विभाग के कुल 3634 प्रकरणों को रखा गया था जिसमे 1450 प्रकरणों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण कर कुल 56,17,854/-(छप्पन लाख सत्रह हजार आठ सौ चैवन रूपये) की बकाया राशि प्राप्त हुुई। उक्त नेशनल लोक में कुल 1772 प्रकरणों का निराकरण कर कुल 2,65,39,551/- (दो करोड़ पैंसठ लाख उनचालीस हजार पांच सौ इक्यावन रूपये) का अवार्ड पारित किया गया।

इस अवसर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पैरा लीगल वालिंटियर्स, समस्त बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद्, दूरसंचार विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए पक्षकारों के उपस्थित व सहयोग से उपरोक्त सफलता प्राप्त की जा सकी।

जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारी, न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, पैरा लीगल वालिंटियर्स, समस्त बैंक, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद्, दूरसंचार विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के दूरदराज से आए पक्षकारों के लिए भोजन का व्यवस्था भी किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *