कोण्डागांव। पत्रिका लुक
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र पे अभूतपूर्व हमला करते हुए सदन के दोनों सदनों लोकसभा एव राज्यसभा के विपक्ष के 142 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया और लोकतंत्र के सिद्धांतों की हत्या करते हुए संसद के लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया है जिसके विरोध में इंडिया गठबंधन व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पे व छग प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने जिला मुख्यालय कोंडागांव में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पे पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सवालों से डरी हुई है उनके नेताओ में भय व्याप्त है भाजपा के सांसद के अनुमोदन से जारी पास के माध्यम से कुछ लोग सदन के अंदर प्रवेश करते है और स्मोक स्प्रे का प्रयोग करते है तब अपनी ही पार्टी के सांसद से सवाल करने की बजाय विपक्षी सांसद जो की मोदी सरकार से गृह मंत्री अमित शाह से संसद की सुरक्षा को लेकर जवाब मांग रहे थे उन्हें सदन से निलंबित करवाकर अपनी तानाशाही रवैये का परिचय देते हुए लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार की लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कभी सफल नही होने देगी और पुरजोर तरीके से मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ेगी।