छत्तीसगढ़

केरावाही शासकीय स्कूल में10वीं की छात्रा के सीने मारने हुई घायल, छात्रा का कई महीनों से चल रहा इलाज…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
केरावाही सरकारी स्कूल में स्कूली छात्राओं के हथेली में तेल से जलाने का मामला ज़माने आने के बाद एक ओर मामला सामने आया है इस बार फिर एक छात्रा के सीने में मारने के कारण छात्रा के सीने में दर्द होने के कारण स्कूल ही जाना छोड़ दिया हैं और छात्रा मा के द्वारा इलाज कराया जा रहा है। आपको बतादें की
हाई स्कूल में पड़ने वाली दो छात्राओं के बीच अगस्त माह में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, 9 वीं की छात्रा ने 10वीं की छात्र के सीने पर जोर से मारी, जिसके चलते मार खाने वाली छात्रा के सीने पर दर्द होने लगा , दर्द से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है। घटना बीते माह अगस्त का बताया जा रहा। कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकासखंड के केरावाही हाई स्कूल का है। पीड़ित छात्रा व स्वजनों के मुताबिक किसी बात को लेकर अगस्त माह में दो छात्राओं के बीच विवाद हुआ, एक छात्रा कामिनी मरकाम के सीने पर दूसरे छात्रा ने सीने के मारी।
छात्रा की मां ने बताया कि स्कूल में एक छात्रा ने सीने में मारने के कारण साइन में दर्द है जिसका इलाज करा रही हूं

जब छात्रा के सीने में दर्द होने लगा तो परिजन स्थानीय स्तर पर उपचार करने लगे,उसके कुछ दिनों बाद उपचार करने के लिए कोण्डागांव के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां से अभी भी उपचार चल रहा, छात्रा की मां ने बताया फिलहाल छात्रा माह नवम्बर से स्कूल जाना छोड़ चुकी है। घटना को लेकर हाई स्कूल केरावाही के प्राचार्य गौरी मरकाम ने कुछ भी कहने से इनकार किया। बरहाल देखना होगा कि इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग का क्या रुख अपनाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

देखें वीडियों—-

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *