छत्तीसगढ़

साल के अंतिम दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया विधायक लता को सम्मानित

आंगनवाड़ी बहाने समाज को मजबूत करने के लिए साबित हो रही है नीव : लता उसेंडी

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

वर्ष 2023 के अंतिम दिन रविवार को कोण्डागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने सम्मानित किया। इसके लिए नगर के चौपाटी मैदान में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक लता उसेंडी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने श्री गणेश छायाचित्र, श्रीफल व साल देकर सम्मानित किया हैं। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी का कोण्डागांव विधायक निर्वाचित होने के बाद से लगातार सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसी कड़ी में 31 दिसंबर को कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से विधायक लता उसेंडी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां लता उसेंडी को सामूहिक रूप से श्रीफल, साल व श्री गणेश जी की छायाचित्र सम्मान स्वरूप भेट दी गई। सम्मान कार्यक्रम के दौरान विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, आंगनबाड़ी बहनों का सहयोग सदैव व्यक्तिगत और प्रशासनिक स्तर पर समाज को मिलता रहा हैं। आंगनवाड़ी बहने साल में 365 दिन कार्य पर रहते हैं, चाहे दिवाली का दिन हो या फिर होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व। समाज में बच्चों को कुपोषित से सुपोषण की ओर ले जाने समेत किसी बच्चों की बचपन में देखने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहाने अपने जिम्मे उठती है। कार्यक्रम के दौरान फॉरेस्ट कॉलोनी पार्षद सोनामणी पोयाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, इत्यादि मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *