कोण्डागांव। पत्रिका लुक
विद्युत सब स्टेशन कोंडागांव में मेंटेनेंस के दौरान बुधवार दोपहर 1बजे करंट की चपेट में आकर दो ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए,जिनमें से एक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं दूसरे को उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है। मेंटेनेंस के दौरान दो कर्मियों की करंट की चपेट में आने की घटना के बाद अब बिजली विभाग में कार्य करने वाले ठेका कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं । कहां जा रहा बिना पर्याप्त सुरक्षा साधनों के बिजली कार्य करने वाले ठेका कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर है
एम आर ताराम सहायक यंत्री ने बताया बाईसराम नेताम उम्र 34 वर्ष निवासी कराठी आलवाड और युवराज यादव उम्र 30 वर्ष निवासी मसोरा कोंडागांव स्थित सब स्टेशन में सुधार कार्य कर रहे थे, उसी दौरान बुधवार दोपहर 1 बजे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल बाईस राम को उपचार के लिए हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया, तथा युवराज यादव का उपचार जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है।