वनांचलों में सुविधा शिविर से ग्रामीणों तक पहुंच रही मूलभूत सुविधाएं…
सुकमा। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
जिले प्रशासन द्वारा दुरस्थ वनांचल में स्थित निवासियों को शासन की योजनओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले कें गांव-गांव में सुविधा शिविरों का आयोजन कलेक्टर हरिस. एस के निर्देशन में किया जा रहा है। सुविधा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। शिविरों के माध्यम से अंदरूनी दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को इंटरनेट व्याप्त स्थान तक लाकर एक ही छत के नीचे आधार, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन पंजीयन की सुविधा कराई जा रही है। इसी क्रम कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत डब्बाकोंटा में इंटरनेट कनेक्शन बेहतर होते ही आस-पास गांव के लोगों को समीपस्थ स्थल में ही सुविघा मुहैया कराई गई। सुविधा शिविर का आयोजन ग्राम डब्बाकोंटा में 04 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2885 से ज्यादा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।