छत्तीसगढ़

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे कमार परिवारों के बीच…

शेखावत ने घर में लगे नल जल का पिया पानी

कमार परिवारों ने आत्मीयता से खिलाया तिल का लड्डू, अनरसा और पपीता

महासमुंद। पत्रिका लुक

भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज महासमुंद जिले के ग्राम झालखम्हरिया में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बस्ती पहुंचे। कमारों के बीच में पहुंचकर उन्होंने केन्द्रीय योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव मौजूद थे। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कमारों के बीच जाकर उनके जीवन शैली, आजीविका सहित योजनाओं की जानकारी ली। इस बीच कमार परिवार की महिला सदस्यों ने फूल छिड़ककर उनका आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही रामसिंग कमार से चर्चा करते हुए उनके रहन-सहन व कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उन्हें वर्ष 2016-17 में ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल गया था। अब अपने पक्के आवास में परिवार सहित खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे बांस की टोकरी, सुपा बनाने का काम करते हैं। चर्चा के दौरान दीवार में टंगे तीर कमान के बारे में जब केन्द्रीय मंत्री के पूछने पर रामसिंग ने बताया कि पहले वे इससे शिकार करते थे आज भी शादी के पूर्व इनकी पूजा की जाती है। उनकी मां फुलबाई कमार से श्री शेखावत ने आत्मीय चर्चा की। फुलबाई ने कहा कि पहले पास में ही स्थित तालाब का पानी पीने मजबूर रहते थे। लेकिन अब हमारे घर में नल से पानी आता है। फुलबाई के आग्रह पर शेखावत ने घर में लगे नल जल कनेक्शन का अवलोकन करते हुए नल चालू कर पानी पिया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने विमला बाई कमार, पुन्नी बाई, सुनील कमार, राकेश और लोकेश्वरी से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी को आप तक पहुंचाने इतनी दूर से पहुंचे हैं। आप सभी उनका अवश्य लाभ लेवें। उल्लेखनीय है कि ग्राम झालखम्हरिया के कमार डेरा के कुल 16 परिवारों के 13 घरों में जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो रहा है। इसी तरह गांव के पूरे 244 घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के तहत शत प्रतिशत परिवारों को लाभ मिल रहा है। सभी परिवारों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड और प्राथमिकता वाले राशन कार्ड मिला है। कार्यक्रम में मौजूद सांसद चुन्नीलाल साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, जनपद अध्यक्ष बागबाहरा श्रीमती स्मिता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अलका चंद्राकर, सरपंच यशवंत साहू एवं मिशन संचालक विकासशील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक व कलेक्टर प्रभात मलिक मौजूद थे।

सोत्र-cgpro

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *