राम भक्तों ने कलेक्टर को राम दरबार के अक्षत के संग दिया प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का निमंत्रण…
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिले में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन- कलेक्टर
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का कार्य हर शहर हर गांव में किया जा रहा है। जिसके तहत राम भक्तों की टोली आज जिला कार्यालय पहुंची। राम भक्तों के दल द्वारा भजन गीतों के साथ कलेक्टर कुणाल दुदावत के कार्यालय पहुंच कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में रामलला के दरबार में पूजित अक्षत के साथ श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर कलेक्टर ने राम भक्तों का अभिनंदन करते हुए उन्हे बताया कि 22 जनवरी को जिले के सभी विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालय में मंदिरों में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा ‘रामोत्सव‘ के अवसर पर 22 जनवरी को भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ ही मंदिरों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा। इसके लिए धार्मिक संस्थानों, धार्मिक ट्रस्टों, मंदिर समितियों के साथ समन्वय करके उनके सहयोग के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दिन में भवनों में प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी। इसके साथ ही दल द्वारा भजनों एवं गीतों की धुनों में नाचते गाते हर कार्यालय में पहुंच कर अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण पत्र दिया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न की फोटो के साथ कलस लेकर हर शहर एवं हर गांव में रामलला के भजन गाते हुवे घर-घर राम दरबार से आये अक्षत वितरण के लिए रैली निकालकर श्रीराम स्वयं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण देने घर-घर बाटते हुए प्रत्येक परिवार से आग्रह कर रहे हैं कि 22 जनवरी को अपने अपने घर, गांव, गली मोहल्ले में ही दीपक जला कर किसी न किसी धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ें।
सोत्र-pro kgn