छत्तीसगढ़

पाक्सो में हुई गिरफ्तारी युवक की…

जहर सेवन से बालिका की मौत, प्रेम प्रसंग का हुआ खुलासा

कोण्डागांव । पत्रिका लुक

जिले के पुलिस थाना उरंदाबेड़ा क्षेत्र के एक गांव में जहर सेवन से एक बालिका की मौत हो जाने की सुचना मिलने पर थाना उरंदाबेड़ा में मर्ग रिपोर्ट कायम कर मामले को जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतिका का पोस्ट मार्टम करते वक्त चिकित्सकीय परीक्षण में वैजाइनल स्लाईड में मानव शुक्राणु होने की पुश्टि होने पर थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सुचना देकर मार्गदर्षन मांगा। जिसपर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार द्वारा मामले की गंभीरता को दखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर सूक्ष्म जांच हेतु निर्देशित किया गया। निर्देष का पालन करते हुए थाना उरंदाबेड़ा में अपराध क्रमांक 02/2024 धारा 306, 376 (2)(ञ) भादंवि, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में विवेचना अधिकारी द्वारा अग्रिम विवेचना प्रारम्भ किया गया।
विवेचना के दौरान ग्रामीण एवं परिजनों से पूछताछ करने पर सोपसिंह पिता स्व.मस्सूराम नाग 21 वर्ष जाति गोण्ड निवासी ग्राम मोदे थाना उरंदाबेड़ा जिला कोण्डागांव का मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आया। पूछताछ करने पर सोपसिंह नाग ने अपराध करना कबूल किया जिसपर 17 जनवरी 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *