छत्तीसगढ़

DGP अशोक जुनेजा पहुंचे टेकलगुड़ेम कैम्प..


सुकमा। पत्रिका लुक

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ मध्य जोन अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. एवं महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा 31 जनवरी 2024 को जिला सुकमा के टेकलगुड़ेम कैम्प पहुंचे एवं जवानों से रूबरू हुए। कैम्प में अभियान में शामिल जवानों से परस्पर बातचीत करने पर यह पता चला कि नक्सलियों के बटालियन नं. 01 के द्वारा जवानों को भारी नुकसान पहुँचाना की नियत से दिनांक 30 जनवरी 2024 को हमला किया गया था। जवानों की बहादुरी, सूझबूझ एवं समझदारी से करीबन 04 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 07-08 माओवादियों को मारे जाने एवं करीबन 15-16 माओवादियों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई। मुठभेड़ में शामिल व नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वरिष्ठ अधिाकारियों द्वारा हौसला अफजाई किया गया। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र की जनता को नक्सल समस्या से मुक्ति दिलाने, क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु बस्तर पुलिस एवं तैनात सुरक्षा बल संकल्पित है। उक्त घटना के पश्चात् भी पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा मजबूती से टेकलगुड़ेम गांव में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर समर्पित होकर जनहित में कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है की दिनांक 30 जनवरी 2024 को जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा अंतर्गत ग्राम टेकलगुड़ेम में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने हेतु दिनांक 30 जनवरी, 2024 को नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया। नवीन कैम्प टेकलगुड़ेम स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में संयुक्त पुलिस बल जिसमें कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी द्वारा सर्चिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी द्वारा भी माओवादी की फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही किया गया, जिससे सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी सघन जंगल-पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। 30 जनवरी 2024 को जिला सुकमा के नक्सल घटना में शहीद हुये जवानों को जिला बस्तर के कोबरा कैम्प करनपुर में आयोजित सलामी, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप एवं पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा, अतिरिक्त महानिदेशक सीआरपीएफ अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सलामी दी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सोत्रbastarpropolice

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *