आठवीं ईस्वी की ऐतिहासिक बौद्ध चैत्य गृह को स्कूली बच्चों ने देखा व इतिहास को जाना…
फरसगांव। पत्रिका लुक (राजमन नाग)
फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला ऊपरपारा उरन्दाबेडा़ के बच्चों को भोंगापाल स्थित बुद्धदेव मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया । ग्राम भोंगापाल के पास 2 किलोमीटर की दूरी पर घने वनों से आच्छादित लसुरा नदी के तट पर ईंटों से निर्मित ऐतिहासिक बौद्ध चैत्य गृह स्थापित है। यह एक मात्र चैतालय है जो आठवीं ईस्वी में नल वंश के नरेशों द्वारा निर्मित प्रतीत होता है। बच्चों को पुराने स्मारक निर्माण शैली व मूर्ति कला के बारे में शिक्षकों द्वारा जानकारी दिया गया। वही बच्चों ने इतिहास को समझा व जानकर खुश हुए। शैक्षणिक भ्रमण मे मार्गदर्शन के लिए उरन्दाबेडा़ के पालक समिति के कांतिलाल शार्दुल, राम नारायण जैन ,तथा शिक्षक गणेश पांडे, सुकुराम मरापी, रामप्रसाद पांडे ,चेतन साहू कीर्ति उईके ,जितेंद्र सांड,एवं अन्य शालेय कर्मचारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं सम्मलित थे।